हरीश रावत ने 'पंज प्यारे' पर मांगी माफी, कहा- झाड़ू लगाऊंगा | Harish Rawat Panj Pyare Statement

2021-09-01 56

कांग्रेस के सीनियर नेता और पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने पंज प्यारे शब्द के इस्तेमाल पर सियासी पारा चढ़ने के बाद अब माफी मांग ली है। रावत ने प्रदेश कांग्रेस कमिटि के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू और 4 कार्यकारी अध्यक्षों को 'पंज प्यारे' कहकर संबोधित किया था, जिस पर शिरोमणि अकाली दल की तरफ से आपत्ति दर्ज कराई थी।